अगले यात्रा सीजन में देहरादून से केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए सीधी हेली सेवा चलाने की तैयारी

अगले वर्ष होने वाली यात्रा में देहरादून से केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए सीधी हेली सेवा शुरू करने की तैयारी है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने इसका प्रस्ताव भेजा है। नागर विमानन महानिदेशालय से यदि इस रूट को मंजूरी मिल जाती है तो यात्रियों को सहस्त्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ एवं बदरीनाथ जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। 

नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण में उत्तराखंड राज्य में हेली सेवा के विस्तार व आगामी यात्रा सीजन में यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के उद्देश्य से सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर की अध्यक्षता में बैठक हुई।

इस दौरान बताया गया कि यूकाडा के स्तर से देहरादून से बदरीनाथ, केदारनाथ व केदारनाथ वैली से बदरीनाथ, गौचर से केदारनाथ आदि अतिरिक्त रूट पर हेली सेवा का प्रस्ताव है। इस संबंध में यूकाडा अपने स्तर से प्रस्ताव का परीक्षण कर शासन को समय से उपलब्ध कराएगा।