इन 3 कुर्सियां का प्रभार अन्य IAS अधिकारियों को देने की तैयारी !!

शासन एक बार फिर एक छोटी सी संशोधित तबादला सूची निकालने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हुए ट्रांसफर में कुछ प्रभारों का बंटवारा होने से छूट गया था। जिस कड़ी में अब जल्द एक संशोधन किया जा सकता है।

बता दें कि CEO स्मार्ट सिटी देहरादून, मेला अधिकारी हरिद्वार व निदेशक जड़ी बूटी (चमोली) का प्रभार तत्कालीन जिलाधिकारी देख रहे थे लेकिन तीनों जनपदों में तख्तापलट के बाद किन्ही कारणों से यह प्रभार नए संबंधित जिलाधिकारियों के पास नही आए थे। जिसके बाद अब शासन इन कुर्सियों पर मौजूदा जनपदों के जिलाधिकारियों को बैठाने की तैयारी कर रहा है।