दोनों कुम्भ नगरी हरिद्वार व प्रयागराज को जोड़ने के लिए उत्तराखंड सरकार ने प्लान बनाना शुरू कर दिया है।जिसके लिए शासन एवं लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय स्तर पर कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं।
आपको बता दें कि शासन ने हरिद्वार से मेरठ तक एक्सप्रेस वे निर्माण हेतु DPR डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई है। मेरठ के बाद इस एक्सप्रेस वे को उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा निर्मित किए जा रहे गंगा एक्सप्रेस वे में जोड़ने की तैयारी की जा रही है। जिससे कम खर्च में ही हरिद्वार से प्रयागराज तक का सीधा एक्सप्रेस वे बन जाए।
जानकारी के अनुसार फिलहाल इस प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हरी झंडी मिलने के बाद केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। राज्य सरकार को उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार व अन्य मदों से अनुदान मिल जाएगा।
मौजूदा स्तिथि की बात करें तो हरिद्वार से मेरठ के बीच की दूरी 150 किलोमीटर है, जिसमे करीब 3 घण्टे का समय लगता है। एक्सप्रेस वे बन जाने से हरिद्वार से मेरठ तक का सफर डेढ़ घण्टे में पूरा हो जाएगा। विभागीय जानकार बताते हैं कि उक्त मार्ग को हरिद्वार से दिल्ली जाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
हरिद्वार से मेरठ तक एक्सप्रेस वे बनाने में कुल 3750 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। जिसमे 2250 करोड़ एक्सप्रेस वे के निर्माण एवं 1500 करोड़ रुपये जमीन हस्तान्तरण में खर्च होने का अनुमान है। सब कुछ ठीक व प्लान के अनुसार रहा तो जल्द ही सभी स्वीकृति मिलने के बाद धरातल कर कार्य शुरू हो जाएगा।
Editor