कार्मिक विभाग द्वारा कल जारी की गयी पदस्थापना सूची में कई बड़े फेरबदल किये गए हैं लेकिन अभी भी ऐसी कई कुर्सियां खाली पड़ी है जिनको उनका वारिस नहीं मिल पाया है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आज ही एक और तबादला सूची आने की उम्मीद है।
बात करें शासन स्तर की तो राज्य सरकार को IAS अधिकारियों की फौज में से अभी तक सचिव गन्ना, सेवायोजन विभाग व कौशल विकास विभाग के लिए कोई भी योग्य दावेदार नहीं मिल पाया है। जिस कारण से यह तीनों विभाग अब भी बिन सचिव के चल रहे हैं।
विवादों में चल रही आबकारी आयुक्त की कुर्सी को भी किसी अन्य को सौंपा जा सकता है। बता दें कि मौजूदा आयुक्त हरिचन्द सेमवाल की कुछ जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ खींचतान चल रही है। उन जनपदों में देहरादून व चमोली भी शामिल है। इस बार तो एक जिलाधिकारी ने आयुक्त आबकारी की शिकायत मुख्य सचिव तक से कर दी है। बार बार विवादों को जन्म दे रहे सेमवाल को इस कुर्सी से मुक्त किया जा सकता है।
वंही महानिदेशक कृषि एवं उद्यान विभाग, विहित अधिकारी राज्य संपति विभाग, सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग व निदेशक जड़ी बूटी की कुर्सी भी कल रात्रि से रिक्त हो गयी है। इन 4 पद पर भी किसी नए की तैनाती नहीं की गई है।
जिलाधिकारी उधमसिंहनगर पद पर पुनःनियुक्ति / संविदा पर तैनात उदय राज सिंह का भी कार्यकाल आज समाप्त होने जा रहा है, वहां पर भी आज ही किसी अन्य को तैनात किया जा सकता है। उधमसिंहनगर के साथ साथ एक अन्य जनपद में भी फेरबदल किया जा सकता है।
नगर आयुक्त देहरादून की कुर्सी पर भी जल्द किसी अन्य को बिठाया जा सकता है। मौजूदा नगर आयुक्त देहरादून IAS गौरव कुमार की एंट्री कल शासन में अपर सचिव के पद कर कार्मिक विभाग ने करवाई है। जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि गौरव को जल्द नगर आयुक्त देहरादून की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए शासन में ही तैनात रखा जाएगा।
देहरादून सहित 3 जनपदों में ADM की कुर्सी भी खाली पड़ी है। देहरादून, उत्तरकाशी व पौडी को जल्द नए ADM भी मिल सकते हैं। साथ ही साथ पहाड़ी जनपदों में SDM की कमी को देखते हुए कुछ PCS अधिकारियों को पहाड़ चढ़ाया जा सकता है। चर्चा यहां तक है कि सालों से पहाड़ी क्षेत्रों में तैनात PCS को इस बार मैदानी पोस्टिंग मिल सकती है।
Editor