सड़क हो या सरकारी कार्यालय आपको गलत वर्दी पहने कई PRD व होमगार्ड के जवान ड्यूटी करते दिख जाएंगे। जिस कारण उत्तराखंड पुलिस कर्मी व प्रांतीय रक्षा दल / होमगार्ड के जवानों में फिलहाल अंतर करना मुश्किल हो गया है। पुलिस की ही तर्ज पर पीआरडी के जवानों का पहनावा देख अधिकारी व आम जनता दोनों में फर्क नहीं कर पा रहे है।
बता दें कि प्रांतीय रक्षा दल के जवान अभी भी पुलिस की ही तर्ज पर खाकी पैंठ, शर्ट, काला जूता, नीली टोपी, नीली / काली बेल्ट व डोरी पहन रहे हैं; कंधे पर लगे बैज पर ध्यान न दिया जाए तो दोनों में अंतर नहीं किया जा सकता है। यहां तक कि PRD जवानों ने अपनी वर्दी पर पुलिस की ही भांति मिलता जुलता होलोग्राम भी लगाना शुरू कर दिया है।
बता दें कि जिले के थाने, चौकियों व ट्रैफिक व्यवस्था में पुलिसकर्मियों के साथ ही होमगार्ड और पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) के जवान भी दैनिक भत्ते पर काम कर रहे हैं। ड्यूटी देने वाले कई पीआरडी व होमगार्ड कर्मचारी पुलिस की ही वर्दी पहन रहे हैं। जबकि उनकी वदी का रंग, कैप, बैल्ट, डोरी सिपाही की वर्दी से अलग है।
गलत वर्दी पहनने को लेकर PHQ व SSP पहले ही जारी कर चुके हैं आदेश-
पुलिस की भांति गलत वर्दी पहनने वाले PRD व होमगार्ड जवानों को चेतवानी देते हुए पूलिस मुख्यालय PHQ व जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल कार्यलय पूर्व में कई बार आदेश जारी कर चुके हैं।
PRD कार्यलय द्वारा जारी किए गए आदेश की माने तो PRD कर्मी सिर्फ खाकी टोपी, खाकी बेल्ट व खाकी डोरी ही पहन सकते हैं।
वंही पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार पुलिस की भांति वर्दी धारण करने वालों पर 6 माह का अधिकतम कारावास या 5 हज़ार रुपये की अधिकतम राशि वसूली जा सकती है।
Editor