भारतीय बैडमिंटन टीम में शामिल हुए देहरादून स्थित बालावाला निवासी प्रखर चमोली !!

एशियन पैसिफिक डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए दून के प्रखर चमोली ने भारतीय टीम में जगह बना उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। अब प्रखर का लक्ष्य चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है।

भारतीय टीम में जगह बनाने वाले प्रखर पूरे उत्तराखंड से एकलौते खिलाड़ी हैं। अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद के तत्वावधान में थाईलैंड के पटाया में आयोजित एशिया पैसिफिक डेफ बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया था।

प्रखर के पिता राकेश चमोली ने बताया कि खिलाड़ियों का ट्रायल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में 16 से 17 अगस्त को लिया गया। जिसमें भारत के कई राज्यों से खिलाड़ी शामिल हुए थे।

14 से 20 सितंबर तक थाईलैंड में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रखर के पिता राकेश चमोली ने कहा कि बेटे ने परिवार के साथ प्रदेश का नाम रौशन किया है। भारतीय टीम में प्रखर के चयनित होने की सूचना से परिवार और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है