प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) ने पिछले करीब साठ दिन में सात सौ से ज्यादा एनओसी जारी की हैं। जो अपने आप में एक रिकार्ड है। एनओसी लेने वालों में उद्योगों के अलावा कई छोटे स्टार्टअप और निजी काम भी हैं। इसके अलावा राज्य के विकास को बढ़ावा देने के लिए कराए गए इन्वेस्टर्स समिट में आए साढ़े तीन सौ से ज्यादा उद्योगों ने भी एनओसी के लिए आवेदन किए हैं। जिन पर कार्रवाई चल रही है।
पीसीबी में पिछले कुछ समय तक एनओसी के लिए उद्योगों व अन्य लोगों को काफी भटकना पड़ता था। राज्म में खोले गए चार रीजनल आफिस से होते हुए मुख्यायल तक आने में एनओसी की फाइलों को काफी लंबा समय लगता था। लोगों को नियमों के फेर में फंसाकर कई कई दिनों तक चक्कर कटवाए जाते थे। फिर मुख्यालय में भी कई तरह की औपचारिकताएं होने के बाद एनओसी में चार चार माह तक का समय लग जाता था। लेकिन पिछले करीब दो माह से सारा काम सिंगल विंडो में तेजी से हो रहा है। पिछले साठ दिन में ही पीसीबी ने सात सौ से ज्यादा एनओसी जारी की हैं। इनमें कुछ पुराने उद्योगों व अन्य की रिन्यूअल एनओसी हैं तो ज्यादातर नई एनओसी हैं। वहीं इन्वेस्टर्स समिट के बाद से अटकी करीब साढ़े तीन सौ एनओसी भी जल्द जारी करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। इन आवेदनों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए हैं।
Editor