कई वर्षों से देहरादून में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर, दरोगा व सिपाही पहाड़ चढ़ने के लिए हो जाएं तैयार, 48 घण्टों के भीतर आ रही है स्थानांतरण सूची

थ्री स्टार इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक के वार्षिक स्थानांतरण की सूची लगभग तैयार हो चुकी है। एक या दो दिन में गढ़वाल परिक्षेत्र कार्यालय की ओर से इसे जारी कर दिया जाएगा। इसको लेकर मैदानी जिलों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की धड़कन भी तेज होने लगी है।

पिछले दो महीने से गढ़वाल परिक्षेत्र कार्यालय तबादला सूची तैयार करने में लगा हुआ है। पुलिस महानिदेशक के निर्देश के

बावजूद शुरुआत में कुछ जिलों से पुलिसकर्मियों की सूची नहीं मिली। अब लगभग सभी जिलों से गढ़वाल परिक्षेत्र कार्यालय को सूची मिल चुकी है।

वहीं, दूसरी ओर कुमाऊं पकिक्षेत्र में अधिकतर पुलिसकर्मियों के तबादले किए भी जा चुके हैं।

पुलिस नियमावली के अनुसार 31 मार्च तक किसी भी हालत में सूची जारी होनी चाहिए, लेकिन करीब दो महीने के बाद भी कार्यालय की ओर से सूची जारी नहीं हो पाई है। इसका एक बड़ा कारण चारधाम यात्रा को भी माना जा रहा है। मैदानी व पहाड़ी जिलों से अधिकतर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चारधाम यात्रा व्यवस्था में लगी हुईं है। इस समय यदि तबादले किए गए तो दिक्कत बढ़ सकती है।

नियमापली के अनुसार इंस्पेक्टर व दारोगा के लिए एक बार में मैदानी जनपदों में ड्यूटी अवधि आठ वर्ष, जबकि पर्वतीय जनपदों में चार वर्ष है। वहीं, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल के लिए मैदानी जनपदों में नियुक्ति अवधि क्रमशः 42 व 46 वर्ष है। जबकि, पहाड़ी जिलों में नियुक्ति अवधि छह व आठ वर्ष है। जिन इंस्पेक्टर, दारोगा, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल ने इससे अधिक समय गुजार लिया है, उनका तबादला किया जा रहा है।