पुलिस मुख्यालय ने करे ट्रैफिक, लाइन व PAC के इंस्पेक्टरों के तबादले !!

पुलिस मुख्यालय ने करे ट्रैफिक, लाइन व PAC के इंस्पेक्टरों के तबादले !!

पिछले वर्ष की तबादला सूची में पहाड़ चढ़े कुछ इंस्पेक्टर साल भर में ही उतारे गए मैदान में !!

वंही पुलिस महकमे के गलियारों में मजाकिया अंदाज में चर्चा यह भी है कि कहीं इस बार भी पूर्व की भांति जनपद देहरादून के तर्ज पर विभिन्न कप्तान व कमांडर अंडर ट्रांसफर निरीक्षकों को रिलीव करने से कहीं रोक न दें।