राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड ने बैतालघाट, नैनीताल में 14 अगस्त को पंचायत चुनाव के दौरान हुई फायरिंग की घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है।
चुनाव ड्यूटी के दौरान बैतालघाट क्षेत्र पंचायत में प्रमुख व उप प्रमुखों के निर्वाचन के दौरान गोलीबारी की घटना सामने आई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने पुलिस के अधिकारियों पर कार्रवाई करने की संस्तुति शासन को की गई है।
जिस क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद शाह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है तो बैतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि आगामी दिनों में पुलिस उपाधीक्षक प्रोमद शाह का ज्येष्ठ उपाधीक्षक 6600 ग्रेड पे के पद पर प्रोमोशन होना था, अब इस स्तिथि में व वर्तमान जांच व कार्यवाई पूरी होने तक उनकी पदोन्नति भी नही होती दिख रही है।


Editor