देहरादून में पेट्रोल की कमी, एक-दो दिन में आपूर्ति सामान्य होने की संभावना !!

शहर में पिछले दस दिन से पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल नहीं पहुंच रहा है। पंपों को डिमांड के हिसाब से 30 से 40 फीसदी ही पेट्रोल उपलब्ध हो पा रहा है। इससे कुछ पंपों में पेट्रोल की कमी बनी हुई है। हालांकि, एक-दो दिन में आपूर्ति सामान्य होने की संभावना है।

दून के शहरी क्षेत्र में ही BPCL, HPCL और IOC के लगभग 50 पेट्रोल पंप हैं। यहां नजीबाबाद डिपो से पेट्रोल की सप्लाई होती है । पिछले दस दिनों से पेट्रोल की आपूर्ति पर्याप्त नहीं हो पा रही है। डिपो से डिमांड का केवल 30 से 40 फीसदी ही पेट्रोल आने से कुछ घंटे के लिए पंप ड्राई हो जा रहे हैं।

दून पेट्रोल पंप एसोसिएशन के सचिन गुप्ता का कहना है कि पेट्रोल की कुछ कमी है लेकिन किल्लत नहीं है। गाड़ियां लेट आने से कुछ घंटे के लिए कुछ पंप ड्राई हो रहे हैं। सोमवार से पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल की उपलब्धता की उम्मीद है।

उधर, बीपीसीएल के उत्तराखंड मार्केटिंग हेड अमित कुमार ने बताया, प्रदेश में भोपाल स्थित बीना रिफाइनरी से पेट्रोल की आपूर्ति होती है। रिफाइनरी में अपग्रेडेशन का काम होने के कारण वहीं से डिपो को आपूर्ति कम हो रही है। अगले एक-दो दिन में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल उपलब्ध आने लगेगा। सभी पेट्रोल पंपों को पेट्रोल उपलब्ध कराया जा रहा है।