DOON MIRROR की खबर के बाद जागा कार्मिक विभाग !!
आचार संहिता से पहले ECI द्वारा जनवरी माह में जारी किए गए आदेश को अब जाकर अमल में लाया गया !!
बता दें कि जनवरी माह में ECI ने गजट जारी कर IAS अधिकारी CEO निर्वाचन बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम से निर्वाचन से इतर सभी अतिरिक्त विभाग हटाने के लिए कहा था, लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद अब अचार संहिता के बीच विभाग हटाए गए हैं।
कार्मिक विभाग के आदेशानुसार फिलहाल पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता व दुग्ध विकास विभाग का प्रभार सचिव विनोद सुमन को दिया गया है।
वंही सवाल यह भी खड़ा होता है कि अचार संहिता के बीच बिना ECI को 3 नाम का पैनल भेजे बगैर कुछ विभागों की जिम्मेदारी अन्य को कैसे दे दी गयी ?
आपको बता दें कि अक्सर अचार संहिता के दौरान ऐसे तबादलों को निर्वाचन आयोग से अनुमोदन करवाकर जारी किया जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया। यहां तक की उक्त प्रकरण को इतना गोपनीय रखा गया है कि विभागों के प्रभार बदलने का आदेश अभी तक सार्वजनिक नही किया गया है।
Editor