कार्मिक विभाग ने इस अधिकारी को दिया निदेशक USAC का प्रभार, आदेश हुए जारी !!

उत्तराखंड कार्मिक विभाग ने रिक्त पड़ी कुर्सी- निदेशक, USAC (Uttarakhand Space Application Centre) का प्रभार प्रोफेसर दुर्गेश पंत को दिया है। दुर्गेश पंत इस जिम्मेदारी से साथ साथ महानिदेशक, राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद का चार्ज भी संभालते रहेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ रोज पूर्व तक निदेशक USAC की जिम्मेदारी IAS अधिकारी निकिता खंडेलवाल संभाल रही थी। उनको जिलाधिकारी टिहरी तैनात करने के उपरांत से ही यह कुर्सी रिक्त पड़ी हुई थी। जिसे आज भर दिया गया है।