सचिवालय के सबसे महत्वपूर्ण अनुभाग कार्मिक 1 के बदले गए सेक्शन अधिकारी !!
तजम्मुल हुसैन खान को मिली कार्मिक 1 की अतिरिक्त जिम्मेदारी !!
सचिवालय सामान्य प्रशासन अनुभाग 1 के साथ साथ अब तजम्मुल हुसैन खान संभालेंगे कार्मिक 1 का अतिरिक्त प्रभार !!
बता दें कि कार्मिक 1 अनुभाग को इसलिए महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस अनुभाग से ही तमाम IAS व PCS के तबादले, जांच, डेपुटेशन संबंधित व अन्य महत्वपूर्ण फाइलें बनती व गुजरती है।
शासकीय सूत्र बताते हैं कि कार्मिक 1 अनुभाग से विजय ममगाईं की छुट्टी के पीछे की वजह उन पर लगे कई गंभीर आरोप बताया जा रहा है।
फिलहाल इन आरोपों की पुष्टि नही हो पाई है लेकिन अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी कर विजय ममगाईं को कार्मिक 1 से हटाकर उच्च शिक्षा में तबादला कर दिया है।
Editor