आज थाना राजपुर पर आगामी क्रिसमस पर्व व नव वर्ष के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल, बार, रेस्टोरेंल, मॉल संचालको को थाना राजपुर बुलवाकर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मॉल संचालको को बताया गया कि वह क्रिसमस व नव वर्ष के दौरान मॉल में आने वाले वाहनों के पार्किंग हेतु उचित व्यवस्था व अतिरिक्त गार्ड नियुक्त करें ।
बार संचालको को निर्देशित किया गया कि उनके बार में आने वालें ग्राहको के वाहन की पार्किंग की उचित व्यवस्था करें तथा रात्री 11.00 बजे तक बार संचालित करेंगे ।
कोई भी होटल या बार संचालक किसी स्पेशल इवेन्ट व पार्टी का आयोजन करने से पूर्व पुलिस व जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त करेगा एवं इंवेन्ट में कोविड-19 नियमों का पालन किया जाएगा ।
पैसेफिक मॉल संचालको को निर्देशित किया गया कि वह उक्त अवधि में मॉल के आगे खड़े होने वाले उबेर व ओला कैब वाहनों के पार्किंग हेतु अपने स्तर से उचित व्यवस्था करेंगे, मॉल के आगे ग्राहकों की गाडियों से जाम की स्थिति होने पर मॉल संचालकों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी ।
Editor