पंचायत विभाग ने जारी किया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आरक्षण फॉर्मूला !!
निम्न फॉर्मूला से तय होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्येक सीटों का आरक्षण !!
शासन ने आरक्षण का फार्मूला तय करते हुए निदेशालय को इस फार्मूला से प्रत्येक सीट पर अनंतिम आरक्षण सूची जारी करने के निर्देश दिए हैं, अनंतिम आरक्षण सूची जारी होने के उपरांत जनपद स्तर से ही आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा व 19 जून तक अंतिम आरक्षण सूची शासन को जमा कर दी जाएगी।












Editor