देहरादून में आज मौसम खराब बना हुआ है। बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज सोमवार को उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में आंशिक से लेकर मुख्यत: बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून और बागेश्वर जनपद में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार से अगले तीन दिन प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा के आसार जताए हैं। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। नदी-नालों के उफान पर आने और पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
Editor