शुरू हो रही है केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग, ऐसे कर सकते हैं बुकिंग !!

केदारनाथ हेलीसेवा की बुकिंग शनिवार आठ अप्रैल से शुरू होगी। उकाडा के सीईओ सी. रविशंकर ने बताया कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग भारतीय रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी के जरिए की जाएगी।

इससे पहले उकाडा ने पांच अप्रैल से बुकिंग की जानकारी दी थी, लेकिन ट्रायल में तकनीकी दिक्कतों के चलते इसके लिए आठ अप्रैल की तिथि तय की गई। टिकट की कालाबाजारी रोकने को इस बार एक आईडी पर अधिकतम छह टिकट बुक हो सकेंगे।

अभी उकाडा ने ट्रैवल एजेंट के लिए बुकिंग का विकल्प नहीं दिया है। रविशंकर ने बताया कि इसके बाद जल्द ही डीजीसीए की टीमें हेलीपैड का निरीक्षण करने आएंगी, इसी आधार पर हेली सेवाओं का संचालन किया जाएगा।

इधर, दून से चारों धामों के लिए शटल सेवा पर भी ऑपरेटर ने रुचि नहीं दिखाई है, जिस कारण इस सेवा के शुरू होने की अब उम्मीद कम बची है।

वंही STF के साइबर उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा (DSP) ने जानकारी देते हुए बताया की फ्रॉड से बचने के लिए केवल IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से ही हेली शटल बुक कराएं।