एक बार फिर पंचायतों में बैठाए गए प्रशासक, आदेश हुए जारी !!

राज्य सरकार ने एक बार फिर कुछ समय के लिए त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रशासक की तैनाती कर दी है। पंचायतीराज विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार 31 जुलाई 2025 तक या फिर पंचायत चुनाव होने व पंचायतों के गठन होने तक यह प्रशासक काल जारी रहेगा।

इस दौरान जिला पंचायतों में जिलाधिकारी, क्षेत्र पंचायत में SDM व ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारी प्रशासक के रूप में कार्य करेंगे।

पंचायतीराज विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश से यह साफ स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार जुलाई माह में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करवाने के मूड में है, तभी प्रशासक काल को सिर्फ 31 जुलाई तक के लिए ही बढ़ाया गया है।