उत्तराखंड में IG व DIG स्तर पर बढ़ती अधिकारियों की संख्या को देखते उत्तराखंड सरकार ने IG व DIG स्तर के विभिन्न 8 IPS अधिकारियों को जबरदस्ती डेपुटेशन पर भेजने का मन बनाया है।
यह फैसला राज्य सरकार ने पूर्व कार्यवाहक DGP अभिनव कुमार के प्रस्ताव पर कुछ माह पूर्व लिया था। बता दें कि पूर्व कार्यवाहक DGP के पत्र के आधार पर शासन की ओर से MHA को पिछले माह एक पत्र लिखा गया था, जिसमे उत्तराखंड में बढ़ती IG व DIG की संख्या का जिक्र करते हुए 8 IPS अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर लेने का जिक्र किया था।
MHA को भेजे गए उक्त पत्र का असर यह हुआ है कि कुछ रोज पूर्व MHA ने आफर लिस्ट जारी करते हुए उत्तराखंड के वही 8 IPS अधिकारी का नाम आफर लिस्ट में डाल दिया है। बता दें कि केंद्र की आफर लिस्ट में उन्ही IPS अधिकारियों का नाम डाला जाता है जिन्हें राज्य सरकार जबरदस्ती प्रतिनियुक्ति पर भेजना चाहती है या फिर वह अधिकारी जी खुद से ही राज्य छोड़ कहीं डेपुटेशन पर जाना चाहते हैं।

इस ऑफर लिस्ट के अनुसार आईपीएस अधिकारी नीरू गर्ग, मुख्तार मोहसिन, अरुण मोहन जोशी, राजीव स्वरूप, जन्मयजय खंडूरी, सेंथिल अबुदई, पी रेणुका व बरिंदरजीत सिंह का नाम उक्त सूची में शामिल है।
खैर यह आफर लिस्ट कोई पत्थर की लकीर नहीं है कि जिसका नाम आ गया तो उसे प्रतिनियुक्ति में जाना ही पड़ेगा, बस यह ऑफर लिस्ट प्रतिनियुक्ति की राह आसान कर देती है। लेकिन जब तक दोनों ही यानी, अधिकारी एवं केंद्रीय एजेंसी प्रतिनियुक्ति के लिए तैयार नहीं होते हैं, तब तक जबरदस्ती किसी को भी प्रतिनियुक्ति पर भेजा नहीं जा सकता।
जानकारी के लिए बता दें पूर्व डीजीपी अशोक कुमार के समय पर भी ऐसे कई अधिकारियों के नाम MHA को जबरदस्ती भेजे गए थे लेकिन जब मामला राज्य सरकार के सामने आया था तो पुनः पत्र लिख सभी के नाम MHA से उस वक्त वापस मंगा लिए गए थे।

Editor