MDDA की तर्ज पर नगर निगम ने भी शुरू किया ऑनलाइन सिस्टम, दाखिल खारिज की प्रक्रिया अब पूर्णतः ऑनलाइन !!

नगर निगम देहरादून में जल्द ही प्रॉपर्टी से जुड़ी दाखिल खारिज की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी। कर अनुभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। जल्द ट्रायल के बाद व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

निगम में मौजूदा समय में प्रतिमाह दाखिल खारिज के लिए 400 आवेदन आते हैं। इसके लिए लोगों को निगम कार्यालय आना पड़ता है। फाइल की स्थिति जानने के लिए बार-बार निगम दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं। लेकिन जल्द ही लोग ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए आवेदन कर सकेंगे और शुल्क भी घर बैठे ही जमा कर पाएंगे। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने को यह कदम उठाया जा रहा है।