DOON MIRROR ने कुछ दिन पूर्व खबर प्रकाशित कर बताया था कि नायब तहसीलदार के नए बैच के कुल 36 NT को आंतरिक ट्रेनिक परीक्षा में फैल कर दिया गया। एक भी नायब-तहसीलदार प्रशिक्षण संस्थान यानी राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान, अल्मोड़ा की ट्रेनिंग परीक्षा में पास न हो सका था। जिस क्रम में उनकी पुनः 4 माह की ट्रेनिंग करवाने तक के आदेश राजस्व परिषद ने जारी किये थे।
हैरत की बात यह है कि उन 36 नायब-तहसीलदार में से 17 ने आज PCS परीक्षा उत्तीर्ण करी है व परीक्षा का टॉपर आशीष जोशी भी इन्ही 36 NT में से एक है। PCS रिजल्ट घोषित होने के बाद ट्रेनिंग संस्था के कार्यप्रणाली व रिजल्ट पर संशय होने लगा है। कुछ हद तक यह भी तस्वीर साफ हुई है कि 36 के बैच में अधिकतर ट्रेनी नायब तहसीलदार, अन्य PCS परीक्षा के साक्षात्कार परीक्षा व शारीरिक परीक्षा की तैयारी में इतने व्यस्त थे कि वह आंतरिक राजस्व ट्रेनिंग परीक्षा की तैयारी नही कर पाए। जिस कारण पूरा का पूरा बैच फैल हो गया।
UKPSC द्वारा जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार यह 17 नायब तहसीलदार PCS परीक्षा में हुए पास –
- आशीष जोशी – डिप्टी कलेक्टर (रैंक 1 – टॉपर)
- अलकेश नौडियाल – डिप्टी कलेक्टर
- आयुषी जोशी – वित्त अधिकारी
- राजीव कांत – वित्त अधिकारी
- रोबिन सिंह – सहायक निदेशक, उद्योग / प्रबंधक
- शैलेन्द्र जोशी – खंड विकास अधिकारी
- महेंद्र – खंड विकास अधिकारी
- विनय कुमार – जिला पूर्ति अधिकारी
- प्रियंका घनसेला – सहायक निबंधक
- मेघा पंत – सहायक आयुक्त, राज्य कर
- अनुराग शर्मा – सहायक आयुक्त, राज्य कर
- सूरज सिंह – सहायक आयुक्त, राज्य कर
- आशीष गुस्साईं – सहायक आयुक्त, राज्य कर
- दीप्ति शिखा – उप शिक्षा अधिकारी
- नीतिशा आर्य – उप शिक्षा अधिकारी
- प्रदीप सिंह कंडारी – उप शिक्षा अधिकारी
- अवनीश सिंह डीओ – सहायक निदेशक, मत्स्य
शासन में तैनात 2 RO ने भी पास की परीक्षा
उत्तराखंड सचिवालय में तैनात 2 RO – समीक्षा अधिकारी ने भी PCS परीक्षा पास की है। कार्मिक 4 अनुभाग में तैनात मुकेश जोशी ने ARTO तो माध्यमिक शिक्षा अनुभाग 4 में तैनात अनुज शेखर चमोली ने केस वर्कर, महिला कल्याण विभाग का पद हासिल किया है।
Editor