बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच निर्वाचन आयोग ने देशभर से विभिन्न अधिकारियों की नियुक्ति ऑब्जर्वर के रूप में की है। इस क्रम में उत्तराखंड के 12 आईएएस – आईपीएस अधिकारियों को भी बिहार चुनाव में ऑब्जर्वर ड्यूटी सौंपी गई है।

इन अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में मतदान प्रक्रिया की निगरानी और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में ये सभी अधिकारी अपने नियमित कार्यालयों में उपस्थित नहीं रहेंगे, क्योंकि वे चुनावी ड्यूटी के लिए जल्द ही बिहार रवाना होंगे।

Editor