उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति और स्टडी लीव पर जाने का सिलसिला जारी है। खबर है कि अब शासन से दो और आईएएस अधिकारी स्टडी लीव पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। जबकि, कुछ दिन पहले ही आईएएस अफसर सौजन्या प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव हुई है। ऐसे में आने वाले दिनों में उत्तराखंड को आईएएस अफसरों की कमी से दो-चार होना पड़ सकता है।
जानकारी के मुताबिक, आईएएस अफसर राधिका झा जल्द ही स्टडी लीव पर लंदन जाने वाली हैं व सितंबर के प्रथम हफ्ते में राधिका झा को शासन से रिलीव कर दिया जाएगा।
इतना ही नहीं आईएएस अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, इवा श्रीवास्तव, नितिन भदोरिया व स्वाति भदोरिया ने भी स्टडी लीव हेतु शासन में अर्जी डाली है। फिलहाल इन सभी अधिकारियों को शासन व मुख्यमंत्री की अनुमति का इंतजार है।
वंही मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधु केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में हैं। उनके केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से एनओसी जारी हो चुकी है। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। उनकी प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी के बीच राज्य के नए मुख्य सचिव को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
आपको बता दें कि सौजन्या लाल बहादुर शास्त्री अकेडमी में प्रतिनियुक्ति पर चली गई है। जबकि, इससे पहले शासन के कुछ अधिकारी पहले से ही प्रतिनियुक्ति या स्टडी लीव पर गए हुए हैं। लिहाजा, शासन को ऐसे हालातों में अधिकारियों की कमी से दो चार होना पड़ सकता है।

Editor