अब इनको बनाया गया राज्य सूचना आयुक्त जारी हुए आदेश, कल होगी CIC सहित अन्य की शपथ !!

मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में राधा रतूड़ी कल राजभवन में लेंगी शपथ !!

सूचना आयुक्त के रूप में पूर्व पत्रकार कुशल कोठियाल व इनकम टैक्स के पूर्व अपर आयुक्त रहे देवेंद्र आर्य भी साथ में लेंगे कल शपथ !!

जानकारी के लिए बता दें की हाल ही में सूचना आयुक्त पद पर नियुक्त हुए पूर्व IPS दलीप सिंह कुंवर ने कुछ दिन पूर्व ही शपथ ले ली थी।