दून में डेंगू को लेकर लापरवाही बरतने पर अब नगर निगम ने काटा स्मार्ट सिटी का 66 हज़ार का चालान

डेंगू को लेकर लापरवाही बरतने पर नगर निगम प्रशासन ने रविवार को स्मार्ट सिटी लिमिटेड, लोक नर्माण विभाग का चालान किया है।

हरिद्वार रोड ,चकराता रोड, हरिद्वार बाइपास आदि क्षेत्रों में रोड के किनारे बारिश के जमा पानी में डेंगू का लार्वा पाए जाने पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड देहरादून के अधिशासी अभियंता पीआईयू सेल लोक निर्माण विभाग का 66 हजार का चालान किया गया है। रिंग रोड, रायपुर रोड और शहजादा रोड पर डेंगू लार्वा मिलने पर कार्यालय अधिशासी अभियंता लोनिवि ऋषिकेश डिविजन का 44 हजार, कार्यालय अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला के विरुद्ध दस हजार, पेयजल निगम, जल संस्थान का 16 हजार का चालान किया गया है। नगर निगम की टीमों ने सुबह से लेकर शाम तक छह बड़े वाहनों और 100 के करीब छोटी मशीनों से फॉगिंग की और लार्वानाशक दवा का छिड़काव किया। द्रोणपुरी, माता मंदिर रोड, करणपुर, मेहूंवाला, चकतूनवाला, गुजराड़ा मानसिंह वाला,रेस कोर्स, विजय कॉलोनी, देहराखास आदि वार्डों में फॉगिंग कार्य किया। कुल 17 स्थानों पर डेंगू के लार्वा को नष्ट किया गया। डेंगू को लेकर लापरवाही बरतने पर करीब 15 हजार रुपये का चालान वसूल किया गया। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने कहा कि डेंगू को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर नगर निगम के स्तर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।