सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण: SIT चीफ IG STF पहुंचे काठगोदाम, क्राइम सीन का किया निरीक्षण, सभी दस्तावेज एवं साक्ष्य संरक्षित करने के निर्देश, पीड़ित परिवार से स्थानीय पुलिस के अनावश्यक संपर्क पर रोक, परिवार की सुरक्षा हेतु पुलिस गार्द की जाएगी तैनात, तकनीकी विश्लेषण के लिए SIT में जुड़े 6 पुलिसकर्मी !!
SIT द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में नीलेश आनन्द भरणें द्वारा अवगत कराया गया है कि-
ऊधमसिंहनगर पुलिस कार्यालय, थाना ITI, चौकी पैगा तथा अन्य सम्बन्धित कार्यालयों एवं शाखाओं में उपलब्ध इस प्रकरण से संबंधित समस्त अभिलेखों एवं दस्तावेजों को संरक्षित किया जा रहा है, ताकि साक्ष्यों की सुचिता बनी रहे।
प्रकरण की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से SIT टीम के अतिरिक्त स्थानीय पुलिस को पीड़ित परिवार के किसी भी सदस्य अथवा गवाह से अनावश्यक सम्पर्क न करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
शिकायतकर्ता/पीड़ित एवं प्रकरण से संबंधित गवाहों की सुरक्षा के दृष्टिगत पीड़ित परिजनों के आवास पर अन्य जनपदों से सुरक्षा गार्द की तैनाती की जा रही है।
तकनीकी विश्लेषण के लिए 3 सब इंस्पेक्टर, 2 हेड कांस्टेबल, 1 कांस्टेबल को SIT टीम में शामिल किया गया है—
- उप निरीक्षक हेमन्त कठैत– थाना लोहाघाट
- उप निरीक्षक सोनू सिंह– एएनटीएफ
- उप निरीक्षक राधिका भण्डारी– थाना चम्पावत
- हेड कांस्टेबल विनोद यादव– थाना बनबसा
- हेड कांस्टेबल कमल कुमार– थाना टनकपुर
- कांस्टेबल गिरीश भट्ट– सर्विलांस सेल, टनकपुर
- देर सायं पीड़ित परिवार से SIT ने मुलाकात की, SIT चीफ भरणे ने बताया कि इस संवेदनशील प्रकरण की जांच/विवेचना तथ्यों, साक्ष्यों एवं विधिक प्रावधानों के आधार पर निष्पक्ष रूप से की जा रही है, इसी क्रम में आज SIT द्वारा घटनास्थल के निरीक्षण के उपरांत थाना ITI पर पंजीकृत FIR को भी थाना काठगोदाम स्थानांतरित किया जा रहा है। विवेचना में विधिसम्मत सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Editor

