उत्तराखंड के अधिकांश समस्त विभागों के अधीनस्थ लेखा संवर्ग (अराजपत्रित) अधिकारी अपने मूल तैनाती विभाग की जगह वित्त विभाग के अधीन हो गए हैं। आखिरी कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर भी लग चुकी है जिस क्रम में नवीन नियमावली भी जारी हो गई हैं।
जारी किए गए आदेश के अनुसार उत्तराखंड के सरकारी विभागों के अकाउंटेंट सेवा के कर्मचारी अब मूल तैनाती विभाग की जगह वित्त विभाग (निदेशक लेखा) के अधीन होने जा रहे हैं।
इस आदेश के जारी होने के बाद से उत्तराखंड के समस्त लेखागार व सहायक लेखागारों का अंतर विभागीय तबादला भी हो सकेगा। इसके अतिरिक्त इन सभी की मौलिक नियुक्ति की तिथि के आधार पर संयुक्त वरिष्ठता सूची बनाने की प्रक्रिया भी अब शुरू हो चुकी है। विभागीय पदोन्नति की जगह अबसे सम्पूर्ण उत्तराखंड के कैडर में रिक्ति के आधार पर व अहर्ता के क्रम में लेखागार व सहायक लेखागार के प्रमोशन होगें।





Editor