जी हां पुष्कर सरकार ने जहां एक तरफ ब्यूरोक्रेसी पर लगाम लगाते हुए मुख्य सचिव को बदला व कुछ IAS व PCS का तबादला तक किया वहीं दूसरी और अब इन्तेजार है तोह बस IPS, PPS, PCS ट्रांसफर लिस्ट की !!
इस समय ब्यूरोक्रेसी में IPS, PPS, PCS के ट्रांसफर की चर्चा काफी तेज हैं !!
आलम यह है कि अधिकारी ट्रांसफर लिस्ट की चर्चाओं के बीच अपनी वर्तमान तैनाती पर भी अब ठीक से ध्यान नही दे पा रहे हैं !!
ज्यादातर अधिकारियों को यही चिंता है कि कहीं सरकार उन्हें पहाड़ न चढ़ा दे !!
अक्सर देखा जाता था कि पोस्टिंग के मामलों में अधिकारियों को मैदानी जिले काफी रास आते थे परन्तु इस बार कई अधिकारी मैदानी जिलों की पोस्टिंग से परहेज कर रहे हैं !! क्योंकि आगामी 6 महीने में उत्तराखंड में चुनाव होने जा रहे हैं और मैदानी जिलों में चुनाव करवाना काफी मशक्कत का काम होता है !!
ट्रांसफर पोस्टिंग की चर्चाओं के बीच हालात अब यह हो गए हैं कि आजकल जहां 2 से ज्यादा अधिकारी एक साथ बैठ जाते वही ट्रांसफर पोस्टिंग की चर्चा शुरू हो जाती !!
कुछ अधिकारियों का तो यह भी मानना है कि यह ट्रांसफर पोस्टिंग सिर्फ 6 महीने के लिए चुनाव को देखते हुए की जा रही है !!
सूत्रों के अनुसार IPS, PPS, PCS ट्रांसफर लिस्ट इस हफ्ते आने की उम्मीद है !!
अब देखना होगा इन सभी परिस्थितियों के बीच किन अधिकारियों को बड़े जिलों की कमान दी जाती है !!
Editor