कोविड काल मे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुई एक नई हवाई सैर योजना !!
इस हवाई सैर योजना / जॉय राइड (Joy Ride) के तहत हेलीकॉप्टर पर्यटकों को लेकर देहरादून (सहस्त्रधारा हेलीपैड) से उड़ान भरेगा व देहरादून व मसूरी के ऊपर से हवाई सैर व दर्शन करवाते हुए पर्यटकों को वापिस देहरादून स्थित सहस्त्रधारा हेलीपैड पर उतारेगा !!
यह हेलीकॉप्टर जॉय राइड कुल 10 से 12 मिनट की होगी !!
जिंसमे आप देहरादून व मसूरी के सौदर्य को ऊंचाई से निहार सकेंगे !!
इस जॉय राइड का किराया मात्र 4999 ₹ प्रति व्यक्ति है !!
इस हवाई जॉय राइड का संचालन एयर कॉप्टर कम्पनी कर रही है !!
DOON MIRROR से बात करते हुए एयर कॉप्टर कंपनी के को–फाउंडर अंकित वर्मा ने बताया है की फिलहाल इस जॉय राइड का किराया फिलहाल 5 हज़ार प्रति व्यक्ति रखा गया है, अगर इस योजना में सरकार का सहयोग मिले तो सरकारी लैंडिंग शुल्क को माफ करते हुए इसका किराया और कम करके बहुत अच्छे रूप में चलाया जा सकता है !!
आसमान की उचाईयों से कुछ इस प्रकार से दिखता है आपका अपना देहरादून व मसूरी, अब आप भी ले सकेंगे यह लुफ्त !!
Editor