DOON MIRROR की खबर का हुआ असर, अब दिल्ली निवास में आमजन भी रुक सकेंगे, मुख्यमंत्री धामी ने लिया खबर का संज्ञान !!

1 दिन पूर्व आपके अपने DOON MIRROR द्वारा प्रकाशित खबर का असर हुआ है, प्रकरण का संज्ञान लेते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अब निर्देश दिए हैं कि नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखंड निवास आम जन के लिए भी उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

सीएम ने प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए कहा कि उत्तराखंड निवास में कक्ष आरक्षण के लिए जारी शासनादेश को तत्काल संशोधित किया जाए और उत्तराखंड के आम व्यक्ति को भी उपलब्धता के आधार पर वहां कक्ष मिल सके ऐसी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने दरों को भी पुनर्निर्धारण करने के निर्देश दिए है।