उत्तराखंड में जारी हुई नयी कोविड S.O.P, फिलहाल बन्द रहेंगे सभी स्कूल

उत्तराखंड में जारी हुई नयी कोविड S.O.P !!

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कहर के बीच अब सोमवार से भी स्कूल नहीं खुलेंगे। स्कूल अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन क्लास चलती रहेंगी। व 22 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।

वहीं लगातार बढ़ते कोविड संक्रमण के बीच चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और नेताओं की रैलियों पर रोक की अवधि 22 जनवरी तक बढ़ा दी है। हालांकि दलों को 300 लोगों की उपस्थिति या उस हॉल की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ इनडोर बैठक करने की राहत प्रदान की गई है।

Editor in Chief