जहां एक तरफ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा घोषित तारीखों के अनुसार आज यानी 27 दिसम्बर से विभिन्न निकायों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। वंही राष्ट्रीय पार्टियों ने अभी तक अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। जिस क्रम में कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टी अगर आज शाम तक भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करती है तो तब भी अधिकांश प्रत्याशी 2 दिन बाद यानी 31 दिसम्बर को अंतिम दिन ही नामांकन कर पाएंगे।
बता दें कि इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने वार्ड एवं मेयर / चेयरमैन का चुनाव लड़ रहे सभी को नामांकन से पूर्व एक नया बैंक खाता खोलने के निर्देश दिए हैं व उसी खाते से ही निर्वाचन का चालान व अन्य शुल्क जमा करवाने के लिए कहा गया है। चुनाव लड़ रहे अधिकांश राजनेताओं ने अभी तक अपने नए खाते नहीं खोले हैं। शनिवार व रविवार को बैंक बन्द होने के क्रम में अब पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को अंतिम दिन 31 दिसम्बर को ही भाग दौड़ कर पहले नया बैंक एकाउंट खुलवाना पड़ेगा व उसी दिन ही नामांकन की सभी औपचारिकता पूरी करनी पड़ेगी। वंही अगर अंतिम दिन प्रत्याशियों से किसी कारण वश नामांकन पत्र में कोई त्रुटि हो जाती है या फिर समस्त औपचारिकता पूरी नहीं हो पाती है तो इस चूक को सुधारने के लिए उक्त को इस बार समय नही मिल पाएगा और वह चुनाव लड़ने से वंचित रह जाएगा।
Editor