बहुप्रतीक्षित मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल-2022 का आज दोपहर साढ़े तीन बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मसूरी के गांधी चौक से शुभारंभ करेंगे। कार्निवाल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। रविवार को मसूरी शहर को रंग-विरंगी लाइट से सजाया गया है।
कार्निवाल के तहत आज दोपहर 12 बजे लंढौर के सर्वे मैदान से सांस्कृतिक शोभायात्रा शुरू होगी, जो लंढौर चौक, घंटाघर, अपर मालरोड, शहीद भगत सिंह चौक, पिक्चर पैलेस, कुलड़ी बाजार, शहीद स्थल, गढ़वाल टैरेस होते हुए गांधी चौक पहुंचेंगी। गांधी चौक पर मुख्यमंत्री धामी कार्निवाल का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पैरामोटरिंग उड़ान का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
साढ़े तीन बजे कार्निवाल का उद्घाटन कार्यक्रम
इससे पहले सुबह आठ बजे से राजपुर से झड़ीपानी, बार्लोंगंज तक ट्रेकिंग का आयोजन किया जाएगा। दोपहर दो बजे गांधी चौक में सीआरपीएफ बैंड और दोपहर तीन बजे आइटीबीपी बैंड प्रस्तुति देंगे। गांधी चौक पर पद्मश्री डा. माधुरी बड़थ्वाल मंगल गीत की प्रस्तुति देंगी। इसके बाद साढ़े तीन बजे कार्निवाल का उद्घाटन कार्यक्रम शुरू होगा।
वंही कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए लगें है SDM मसूरी !!
Editor