मसूरी, टिहरी, अल्मोड़ा व नैनीताल  फिर से घोषित होंगे दुर्गम क्षेत्र, डॉक्टरों की मांग पर स्वास्थ्य सचिव की त्वरित कार्रवाई !!

प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ के डॉक्टरों की मांग पर सरकार टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल जिला मुख्यालय और मसूरी को एक बार फिर दुर्गम घोषित करने जा रही है। स्वास्थ्य महानिदेशालय को इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य के सरकारी डॉक्टर टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल जिला मुख्यालय के साथ ही मसूरी को पूर्व की भांति दुर्गम घोषित करने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को ही डॉक्टरों की सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार के साथ बैठक हुई। सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि डॉक्टरों की मांग के अनुसार इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही इस प्रस्ताव को कार्मिक विभाग को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार डॉक्टरों की सभी उचित मांगों पर कार्रवाई करने को तैयार है।