पहाड़ों की रानी मसूरी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है।
वहीं बर्फबारी की सूचना मिलते ही पर्यटकों ने मसूरी की ओर रुक कर रहे हैं। शनिवार को उत्तराखंड में सुबह से मौसम खराब बना हुआ है। मसूरी और देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में या तो बारिश हो रही है या फिर बादल छाए हुए हैं।
शनिवार को मसूरी के लालटिब्बा और बुराशखंडा में खूब बर्फ गिरी है। यहां पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है। काफी दिनों से बर्फबारी देखने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से यहां पर्यटक पहुंच रहे थे। जिनकी मुराद शनिवार को पूरी हो गई है।
मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को इसी तरह मौसम बने रहने की संभावना जताई है।
मौसम में आए इस बदलाव से राज्य में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है।
Editor