रायपुर पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के अंतर्गत वीकेंड्स पर मालदेवता, थानों व नदी किनारे बैठे पर्यटकों का नियमानुसार कारवाही की गई
कुल 184 व्यक्तियों का किया गया चालान
दिनांक 10 अक्टूबर को थाना रायपुर पुलिस कि अलग अलग टीमों ने रविवार साप्ताहिक अवकाश के दृष्टिगत थाना रायपुर के सहस्रधारा रोड व मालदेवता क्षेत्र में स्थानीय व बाहरी पर्यटकों की अधिकता व भीड़-भाड़ होने कारण व मुख्य मार्गो व नदी के किनारे बैठे लोगों पर गहनता व सघनता से चैकिंग की गयी !!
उल्लंघनकर्ता के विरुद्घ प्रभावी कार्यवाही करते हुए चालान भी किए गये ।
कार्यवाही मे चालान कि संख्या –
- पुलिस एक्ट – 38 चालान
- एमवी एक्ट – 34 चालान
- कोविड-19 – 87 चालान
- कोटपा एक्ट – 17 चालान
- सीज वाहन mv act -8 वाहन
- कुल चालान संख्या- 184
Editor