देहरादून से बड़ी खबर !!
उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हर्रावाला के मुख्य परिसर से विश्वविद्यालय की बोलेरो गाड़ी 1 साल से गायब !!
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पूर्व 1 साल में कई बार थाना डोईवाला व चौकी हर्रावाला में दी गई कई तहरीर, लेकिन आज तक नहीं हो पाया मुकदमा दर्ज !!
मौजूदा कुलपति सुनील कुमार जोशी ने एसएसपी देहरादून को लिखे पत्र में शिकायत की है कि उक्त वाहन को डॉ मृत्युंजय कुमार मिश्रा द्वारा कूटरचित दस्तावेज बनाकर जबरन विगत 1 वर्ष से भी अधिक समय से अपने कब्जे में रखा गया है।
कुलपति जोशी ने अपने पत्र में मृत्युंजय मिश्रा पर यह आरोप भी लगाए हैं कि यह वाहन विश्वविद्यालय स्तर पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा कभी भी डॉ मृत्युंजय मिश्रा को आवंटित नहीं किया गया है। उक्त शासकीय वाहन विश्वविद्यालय की संपत्ति है जिसे अनधिकृत प्रकार से रखना गैर-कानूनी है। जिसका चोरी किया जाना या किसी भी प्रकार से गलत उपयोग किया जाना भी गैर-कानूनी है।
सूत्र बताते हैं कि डॉ मृत्युंजय मिश्रा विश्वविद्यालय की बोलेरो का इस्तेमाल कर आजकल सचिवालय में अपनी हाल तैनाती (सचिव आयुर्वेदिक कार्यालय में संबंध) पर जा रहे हैं जिसका सचिवालय वाहन पास तक जारी किया गया है।
अब सवाल यह खड़ा होता है कि पिछले 1 साल से अभी तक देहरादून पुलिस ने उक्त प्रकरण पर मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया है। कौन है वह शख्स जो मृत्युंजय मिश्रा को इस बार भी बचा रहा है।
DOON MIRROR को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस प्रथम दृष्टया इस प्रकरण को विश्वविद्यालय का आपसी मसला समझ रही थी लेकिन अब मौजूदा कुलपति द्वारा एसएसपी देहरादून को शिकायती पत्र लिख आयुर्वेद यूनिवर्सिटी प्रशासन का पक्ष रख स्थिति साफ की है।



Editor