धामी सरकार में जल्द बनाये जा सकते हैं दर्जाधारी राज्यमंत्री, शुरू हुआ मंथन !!

उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार से जुड़ी एक और बड़ी खबर। नव गठित धामी सरकार में 100 से ज्यादा दर्जाधारी मंत्री बनाने की तैयारी है।

भाजपा सूत्रों की माने तो 24 अप्रैल को भाजपा की बड़ी बैठक में दर्जाधारियो को दायित्व देना सबसे बड़ा मुद्दा हो सकता है। 24 अप्रेल को देहरादून में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भाजपा नेताओं के साथ बैठक और मंथन करेंगे।

बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव और सरकार में दर्जाधारियो के एडजस्टमेंट को लेकर भी मंथन होगा। जिसमें 100 से ज्यादा दर्जाधारियो को बनाने पर चर्चा संभव है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार में दर्जाधारी मंत्री बनाने को लेकर संगठन की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है।

जहां 100 से ज्यादा दर्जाधारियों को बनाने को लेकर संगठन और सरकार के बीच बातचीत होने की बात भी सामने आ रही है। वहीं 24 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री देहरादून पहुंचने वाले है।

इसके बाद सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने वाले चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी को भी दायित्व, उपचुनाव की रणनीति और सरकार में 100 से ज्यादा दर्जा धारी मंत्री बनाने को लेकर महामंथन होना तय है