देहरादून के डीएवी (पी•जी•) कॉलेज की छात्रा मेघा कुंवर का यूजीसी नेशनल फैलोशिप में चयन !!
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यू. जी. सी), नई दिल्ली, के द्वारा अखिल भारतीय स्तर में पीएचडी कर रही शोध छात्राओं को दी जाने वाली “सावित्रीबाई ज्योतिराव फूले सिंगल गर्ल चाइल्ड फैलोशिप” मे मेघा कुंवर सुपुत्री राजेंद्र सिंह कुंवर निवासी ग्राम जामुन वाला का चयन हुआ है।
बता दें कि वह हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की शोधार्थी है। मेघा कुंवर ने देहरादून के डी.ए.वी (पी.जी) कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन व पोस्टग्रेजुएशन सम्पूर्ण किया है। मेघा वर्तमान मै एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर रवि शरण दीक्षित के सुपरविजन में इतिहास विभाग से अपना शोध कार्य कर रही है।
राष्ट्र फेलोशिप पुरुस्कृत होने पर परिवार में काफी खुशी का माहौल है। यह केंद्र सरकार की और से शोध कर रही छात्रओं के बेहतर भविष्य की और अग्रसर करने हेतु शोध करने वाली प्रदत राशि है। मेघा को उसके इतिहास विभाग के सभी प्रोफेसरो की और से आशीर्वाद व शुभकानाएं दी गई।
Editor