देहरादून की सड़कों पर खराब पड़ी कई ट्रैफिक लाइटें, ‘लाल – हरी दोनों एक साथ जली’ !!

राजधानी देहरादून के चौक चौराहों पर अक्सर ट्रैफिक जाम लगता देख, अब शर्मिंदगी में ट्रैफिक लाइटें भी कंफ्यूज हो गयी हैं !!

आपने अक्सर सरकारी कर्मचारियों को पल्ला झाड़ते तो देखा ही होगा, आज आप देहरादून की इन ट्रैफिक लाइटों को भी देख लीजिए !!

‘लाल हरी दोनों एक साथ जली’ – देहरादून में इस तरह कई ट्रैफिक लाइटें हैं जो ट्रैफिक को सुचारू कम, कंफ्यूज ज्यादा करती हैं !!

आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय के नजदीक कनक चौक व प्रिंस चौक पर लगी ट्रैफिक लाइट काफी समय से खराब होकर लाल व हरी दोनों एक साथ जल रही हैं, जबकि हैरत की बात यह है कि देहरादून के मुख्य चौराहे होने के बाद भी किसी अधिकारी की नजर अब तक इन लाइटों पर नहीं पड़ी है !!

जानकारी के अनुसार देहरादून की अधिकतर ट्रैफिक लाइटों की मेंटेनेंस का जिम्मा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पास है !!

अब आने वाले दिनों में देखना होगा क्या यह ट्रैफिक लाइटें ठीक होती भी हैं या यह ढर्रा ऐसे ही चलता रहेगा !!