चुनाव नजदीक आता देख भाजपा हाईकमान ने अपने सभी स्टार प्रचारक उत्तराखंड भेजने शुरू कर दिए हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को एमबी इंटर कॉलेज मैदान, हल्द्वानी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह 1 जनवरी को देहरादून महानगर क्षेत्र में विजय संकल्प यात्रा के तहत रोड शो में शामिल होंगे। इसी दिन उनका सहसपुर क्षेत्र में सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है ।
पार्टी सूत्रों के अनुसार कि 2 जनवरी को हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ विकासनगर क्षेत्र में, 6 जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उत्तरकाशी में विजय संकल्प यात्रा में शामिल होंगे ।
वंही इसी माह सांसद एवं पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर यमकेश्वर क्षेत्र, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय श्रीनगर क्षेत्र और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का ऋषिकेश में विजय संकल्प यात्रा में भाग लेने का कार्यक्रम है ।
Editor