कल दिनांक 19 दिसंबर 22 को प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत विहार द्वारा अपने नेतृत्व में टीम का गठन कर थाना क्षेत्र स्थित हुक्का बारों में आकस्मिक चेकिंग की गई चेकिंग की कार्रवाई के दौरान सेटअप हुक्का बार को चेक किया गया तो हुक्का बार में काफी संख्या में युवक यूवतियां बैठे हुए थे एवं उक्त बार में अनियमितताएं पाए जाने पर हुक्का बार को सीज किया गया एवं वहां बैठे युवक-युवतियों को थाने पर लाकर 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत सभी का चालान कर 12,500/ संयोजन शुल्क वसूला गया एवं परिजनों को बुलाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा उक्त कार्रवाई के दौरान हुक्का बार के बाहर खड़ी 09 मोटरसाइकिल को थाने पर लावारिस में दाखिल किया गया एवं 06 वाहनों को एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया उक्त कार्यवाही आगे भी प्रचलित रहेगी ।

उक्त प्रकरण में हुक्का बार मालिक और नौकरों सहित कुल 05 लोगों को धारा 151 में जेल भेजा जा रहा है।

Editor