राजपुर रोड स्थित PlayBoy क्लब पर DIG / SSP देहरादून की बड़ी कार्रवाई, लाइसेंस निरस्त करवाने के लिए भेजी रिपोर्ट !!

देहरादून के राजपुर रोड स्थित प्लेबॉय नाइट क्लब में देर रात करीब डेढ़ बजे शराब परोसने और डीजे बजाने के मामले में डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने जाखन चौकी इंचार्ज राकेश चौधरी को वायरलेस सेट पर लाइन हाजिर कर दिया है।

डीआईजी के अनुसार, राजपुर रोड क्षेत्र में देर रात तक नाइट क्लब चलाए जाने की शिकायत मिली। उन्होंने राजपुर पुलिस को मौके पर भेजकर देर रात करीब डेढ़ बजे एक बड़े क्लब को खाली करवाया। इसकी शिकायत पहले भी मिल चुकी थी। लिहाजा, उन्होंने इसका बार लाइसेंस सस्पेंड करवाने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेज दी। डीआईजी के अनुसार, जाखन में इसके अलावा अन्य क्लबों के देर रात चलने की शिकायत मिलती है। लिहाजा, एसओ राजपुर को ऐसे मामलों में सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट से पहले डीआईजी को आया नेता का फोन

जिस क्लब के बार लाइसेंस पर कार्रवाई के लिए डीआईजी ने एसओ राजपुर से रिपोर्ट मांगी। लेकिन, रिपोर्ट पहुंचने से पहले ही डीआईजी के फोन की घंटी बजने लगी। उन्होंने कॉल रिसीव की तो एक बड़े नेता ने बार लाइसेंस पर कार्रवाई नहीं करने को कहा। लेकिन, डीआईजी ने फोन पर साफ इनकार करते हुए कहा कि इस क्लब की आए दिन शिकायत रहती है। पुलिस कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी। दूसरी तरफ से फोन करने वाले ने नाइट क्लब में बड़े निवेश का हवाला दिया था।