महाराष्ट्र के राज्यपाल व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी 3 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है
सूत्रों के अनुसार भगत सिंह कोश्यारी का यह दौरा उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी के लिए बड़ा अहम माना जा रहा है !!
सूत्र बताते हैं कि अक्सर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर छोटे बड़े फैसले अपने राजनैतिक गुरु भगत सिंह कोश्यारी से सलाह कर लेते हैं !!
वंही इस बीच ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल की भी चर्चा तेज है !!
अगले 4 से 5 दिन में ब्यूरोक्रेसी में कुछ और तबादले होने के आसार हैं !!
वहीं कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि आई.पी.एस व पी.पी.एस की तबादला सूची जल्द जारी होगी !!
सूत्रों के अनुसार गढ़वाल के एक और जिलाधिकारी को कुछ दिनों में बदला जा सकता है, व कुछ आई.ए.एस व पी.सी.एस के दायित्वों में भी मामूली फेर बदल किए जा सकते हैं !!
ऐसे वक्त में भगत सिंह कोश्यारी का दौरा इस ओर कहने पर मजबूर कर देता है कि तबादला सूची में अब बस अंतिम टच-अप होना ही बाकी रह गया है !!
अब देखना होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है !!
Editor