ऑनलाइन चालान न जमा करने वाले 1600 चालक व वाहन स्वामियों की सूची हुई तैयार, दून पुलिस इन डिफाल्टरों पर करने जा रही है यह कार्यवाही !!

शहर क्षेत्रान्तर्गत रेड लाईट जम्प तथा ओवर स्पीड में वाहन संचालित किये जाने के प्रकरण दिन पर दिन बढ़ता देख अब दून यातायात पुलिस द्वारा उक्त के सम्बन्ध में माह जनवरी 2022 से अगस्त 2023 तक रेड लाईट जम्प तथा ओवर स्पीड का उल्लंघन करने वाले लगभग 1600 वाहनों की सूचि तैयार की गयी है। जिन्हें अब चलानी / कानूनी कार्यवाही के नोटिस भेजे जा रहे हैं

तैयार सूचि के अनुसार कतिपय वाहन चालकों / स्वामियों द्वारा रेड लाईट जम्प तथा ओवर स्पीड में लगभग 30-40 बार उल्लंघन किया गया है जिस सम्बन्ध में उनके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर SMS प्रसारित किये जाने के उपरान्त भी उनके द्वारा चालानों का निस्तारण नहीं किया गया जिस हेतु ऐसे वाहनों को चिन्हित कर सूचि तैयार की गई है।

एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार के बताया कि नोटिस का निर्धारित तिथि के अन्दर भी सम्बन्धित वाहन चालक / स्मामी द्वारा अपने चालानों का निस्तारण नहीं किया जाता है तो इनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।