राजधानी में बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसपी सिटी सहित स्थानीय पुलिस।।
मौके पर पहुंची FSL टीम एकत्रित कर रही घटना स्थल से फिंगरप्रिंट और साक्ष्य।।
बेटियों का फोन न उठाने पर पड़ोस में किया था फोन।।
पड़ोसी ने घर जाकर देखा तो लहूलुहान हालात में पड़ा मिला बुजुर्ग महिला का शव।।
हत्या के पीछे क्या रही वजह पुलिस हर पहलु पर कर रही जांच।।
आरोपी की तलाश में पुलिस खंगाल रही आसपास इलाके के CCTV।।
कही लुटेरों ने तो नही की बुजुर्ग महिला की हत्या इस बारे में भी बेटियों के आने का इंतजार।।
मृतक कमलेश धवन 75 वर्षीय घर मे रहती थी अकेली।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के भण्डारीबाग इलाके की है घटना।।
Editor