एक बार फिर बढ़ने जा रहे उत्तराखंड वासियों के जमीन के दाम, अगस्त में जारी होंगे नए सर्किल रेट !!

प्रदेश सरकार जल्द समस्त उत्तराखंड के लिए नए सर्किल रेट लागू करने जा रही है। वैसे सामान्य तौर पर अगस्त महीने से नई सर्किल दरें लागू करने का कायदा रहता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से सरकार इन्हें अक्टूबर महीने में लागू करती आ रही है। वंही इस बार शासन और प्रशासन की इसे लेकर एडवांस तैयारी चल रही है।

शासकीय सूत्रों की माने तो कुछ जनपदों ने तो प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेज भी दिए हैं व बचे हुए जिलों के प्रस्ताव अंतिम दौर पर है।

अपर सचिव वित्त डॉ अहमद इकबाल ने बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो वित्त विभाग इस बार नए सर्किल रेट अगस्त महीने के आखरी हफ्ते तक लागू कर देगा।

निकाय चुनाव से पहले लागू करने की तैयारी

प्रदेश में अक्टूबर माह में निकाय चुनाव होने की संभावना है यदि सरकार जल्द सर्किल दरें लागू नहीं करेगी तो निकाय चुनाव में लागू होने वाली आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते इसमें विलंब हो सकता है। जिस कारण वित्त विभाग अगस्त में नए दर लागू करने की तैयारी कर रहा है।

देहरादून में कुछ इस प्रकार की उम्मीद

विभागीय जानकारों की माने तो जनपद देहरादून की हरिद्वार रोड, सहस्त्रधारा रोड, डालनवाला, EC रोड स्तिथ जमीनों के सर्किल रेट 35 से 40 प्रतिशत बढ़ने जा रहे हैं। वंही शहर के अन्य स्थानों पर 3 से 5 हजार रुपये तो देहरादून के आउटर क्षेत्रों में 2 से 3 हज़ार रूपरे रेट बढ़ने का अनुमान है। वंही बात करें डोईवाला, रानीपोखरी व रायपुर क्षेत्र की तो यहां भी सर्किल रेटों में अच्छा खासा उछाल देखने को मिल सकता है।