अवैध प्लॉटिंग की जद में आई जमीन के हो रहे धड़ाधड़ सौदे, जालसाजों से रहें सजग !!

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) एक तरफ अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ अभियान चला रहा है। दूसरी तरफ रोक के बावजूद ऐसी जमीन की खरीद-फरोख्त जारी है। मौके पर चेतावनी बोर्ड नहीं लगे होने से अनजाने में लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं।

एमडीडीए की ही वेबसाइट पर नजर दौड़ाएं तो सेक्टर एक से छह तक 55 और सेक्टर 7 से 10 तक 32 जगह बीते करीब तीन साल में लेआउट पास नहीं करवाने पर अवैध प्लॉटिंग रुकवाई गई। इसके अलावा भी कुछ और क्षेत्रों में अवैध प्लॉटिंग का काम रोका गया, जिनकी सूची वेबसाइट पर अपडेट की जानी है। लेकिन, एमडीडीए की इस कार्रवाई का कोई फायदा लोगों को नहीं हो पा रहा।

ऐसा इसलिए कि मौके पर न तो कोई तारबाड़ की जा रही है और न ही चेतावनी बोर्ड लग रहे हैं। इसका फायदा उठाकर बिल्डर आगे लोगों को लेआउट पास करवाए बिना ही प्लॉट बेच रहे हैं। लोगों को धोखाधड़ी की जानकारी तब लग रही है, जब उनके भवन का नक्शा नामंजूर हो जाता है।

एमडीडीए की वेबसाइट पर सहस्रधारा रोड, मोथरोवाला, दीपनगर, धोरणखास, रायपुर, मियांवाला, राजपुर रोड, गल्जवाड़ी, जोहड़ी गांव, नवादा, कौलागढ़, सुद्धोवाला, शिमला बाईपास के आसपास समेत कई इलाकों में अवैध प्लॉटिंग की सूची दर्ज है, जिनका लेआउट पास नहीं हुआ है।