105 करोड़ ₹ से संवरेगा हर्रावाला रेलवे स्टेशन, जल्द शुरू होगा जमीन अधिग्रहण !!

हर्रावाला उत्तराखंड रेलवे का हब बनने जा रहा है। रेल प्रशासन देहरादून के पास हर्रावाला स्टेशन के पास रेलवे 36 सौ एकड़ जमीन अधिग्रहण करने जा रहा है। राजाजी नेशनल पार्क के बीच से 24 कोच की ट्रेनों को चलाया जाएगा। इसके लिए वाइल्ड लाइफ आफ इंडिया को विस्तृत प्रोजेक्ट बनाने का काम सौंपा गया है।

रेलवे हर्रावाला को अब देहरादून के नये रेलवे स्टेशन के रूप में तैयार करेगा। अमृत भारत योजना के तहत इस स्टेशन पर 105 करोड़ के बजट से विभिन्न काम होंगे। विस्तारीकरण के बाद हर्रावाला तक 24 कोच की ट्रेनें आ सकेंगी। दून स्टेशन तक सिर्फ 18 कोच की ट्रेनें ही आएंगी। यही नहीं, हर्रावाला से लेकर हरिद्वार के बीच रेलवे स्टेशनों को भी 24 कोच की ट्रेनों के लिए तैयार किया जाएगा। इस पूरे काम पर 150 करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा।

डीआरएम-मुरादाबाद मंडल अजय नंदन सिंह ने बताया कि पहले दून रेलवे स्टेशन तक 13 कोच की ट्रेन ही आती थी। यहां कुछ प्लेटफार्म को 18 कोच की ट्रेनों के लिए भी बाद में तैयार किया गया। इससे ज्यादा कोच क्षमता की ट्रेनों के लिए देहरादून स्टेशन तैयार नहीं हो सकता। इसलिए, इसके पास नया रेलवे स्टेशन बनाने की कवायद शुरू की गई, जिसमें हर्रावाला स्टेशन उपयुक्त मिला। इसका सर्वे हो चुका है। 105 करोड़ का प्रस्ताव बनाया गया है और मार्च तक डिटेल सर्वे शुरू हो जाएगा। इसके बाद काम शुरू किया जाएगा। इसके बाद हर्रावाला तक 24 कोच की ट्रेनें आ सकेंगी। इससे रेल यात्रियों को सीट मिल सकेगी